खूंटी के पूनम को कराटे में ब्रॉन्ज मेडल मिला

ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्रा पूनम सोनी को कुमिते वर्ग - 54 केजी वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मिला.

By SATYAPRAKASH PATHAK | August 14, 2025 8:54 PM

तोरपा. दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में सात से लेकर 10 अगस्त तक हुए कराटे प्रतियोगिता, ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्रा पूनम सोनी को कुमिते वर्ग – 54 केजी वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मिला. गुरुवार को विद्यालय पहुंचने पर मेडल पानेवाली छात्रा पूनम सोनी का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता लुगुन ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

डोड़मा स्कूल से निकली तिरंगी यात्रा

तोरपा. प्रखंड के डोड़मा में मेरा युवा भारत द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में निर्मला हाई स्कूल डोड़मा के विद्यार्थी शामिल हुए. यात्रा में प्रधानाध्यापक फादर अनिल, मेरा युवा भारत के स्वयं सेवक दीपक महतो आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है