सड़क दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल की मौत, दो युवक घायल
कर्रा के जरिया गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जरियागढ़ पुल के समीप सोमवार दोपहर को स्कूटी और केटीएम बाइक में आमने-सामने भिडंत हो गयी.
कर्रा. कर्रा के जरिया गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जरियागढ़ पुल के समीप सोमवार दोपहर को स्कूटी और केटीएम बाइक में आमने-सामने भिडंत हो गयी. जिसमें पुलिस कांस्टेबल भगत उरांव (36) की मौत हो गयी. वहीं दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल आरक्षी भरत उरांव सिमडेगा जिला के बांगुर पिकेट के गिर्दा ओपी से स्कूटी से अकेले रांची के रातू थाना का हिसरी चोले गांव जा रहे थे. इसी क्रम में जरिया गढ़ पुल के पास कर्रा सरदुला गांव के दो युवक अभिषेक साहू और सिकंदर महतो काफी तेज गति से केटीएम बाइक से स्कूटी को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे आरक्षी भरत उरांव की मौत हो गयी. दुर्घटना में केटीएम बाइक में सवार अभिषेक साहू और सिकंदर महतो को भी गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना मिलने पर जरियागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायल युवकों को एंबुलेंस 108 से सीएचसी कर्रा पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया. इधर मृतक पुलिस कांस्टेबल आरक्षी भरत उरांव को कर्रा सीएचसी से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
