बुंडू में 14 जनवरी को पगला बाबा टुसु मेला

14 जनवरी को पगला बाबा साई टुसु मेला, महिला फुटबॉल खेल प्रतियोगिता और आर्केस्ट्रा कार्यक्रम

By ANAND RAM MAHTO | January 5, 2026 7:22 PM

बुंडू. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में आगामी 14 जनवरी को पगला बाबा साई टुसु मेला, महिला फुटबॉल खेल प्रतियोगिता और आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. महिला फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार 41000 रुपए रखा गया है. टुसु चौड़ल प्रदर्शन करनेवाली टीमों को भी मेला आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा, विशिष्ट अतिथि में बबलू कुमार प्रजापति के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. यह जानकारी मेला आयोजन समिति के संस्थापक दिलीप महतो ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है