ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध
राजकिशोर कुशवाहा ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुंडू अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया है.
बुंडू. रांची जिला आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष एवं जय हो सेवा संस्था के संस्थापक राजकिशोर कुशवाहा ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुंडू अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाये गये हैं, लेकिन तमाड़ प्रखंड एवं बुंडू प्रखंड के कई गांवों ताऊ, डमारी में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं, जो पूरी तरह से अनुचित है. कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने मीटर से ही बिजली बिलिंग की जानी चाहिए. यदि कोई उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करता है, तो उसके कनेक्शन को विच्छेद किया जा सकता है, लेकिन स्मार्ट मीटर के जरिए उपभोक्ताओं पर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल आनन-फानन में आ रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी है. उन्होंने मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों से स्मार्ट मीटर को तुरंत हटा कर पुराने मीटर से बिलिंग शुरू की जाये. चेतावनी दी कि यदि इस पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो वे स्वयं ग्रामीणों के सहयोग से स्मार्ट मीटर हटा कर डायरेक्ट कन्वेंशन कर बिजली आपूर्ति चालू करेंगे. राजकिशोर कुशवाहा ने उपयुक्त रांची को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
