भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल

कर्रा थाना क्षेत्र के कुदा टंगराटोली निवासी 63 वर्षीय राऊता मुंडा पर जंगली भालू ने हमला कर दिया.

By CHANDAN KUMAR | July 22, 2025 6:13 PM

कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र के कुदा टंगराटोली निवासी 63 वर्षीय राऊता मुंडा पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. जिसमें वे घायल हो गये. घटना मंगलवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार राऊता मुंडा अपने बैल-बकरी चराने के लिए कुदा टंगराटोली के समीप जंगल के पास गये हुये थे. इसी क्रम में जंगल से अचानक एक जंगली भालू निकल कर ऊपर पर हमला कर दिया. जिससे राउता मुंडा घायल हो गये. भालू से बचने के लिए उन्होंने अपनी सांस रोक कर शांत हो गये. जिसके बाद उन्हें मृत समझ कर भालू जंगल की ओर लौट गया. भालू के जाने के बाद किसी तरह से राउता मुंडा घटनास्थल से हटे. उन्हें ग्रामीणों ने तत्काल सीएचसी कर्रा लाया गया. जहां उनका उपचार किया गया. घटना की खबर मिलने पर वन विभाग के कर्मी सीएचसी कर्रा पहुंचे. उन्होंने जख्मी राऊता मुंडा से घटना की जानकारी ली. जिसके बाद वन विभाग के कर्मी परिजनों को वन विभाग कार्यालय बुला कर मुआवजा का आवेदन पत्र भरवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है