चिरूहातू में टेली मानस टीम ने मानसिक स्वास्थ्य पर चलाया जागरूकता अभियान

चिरूहातू गांव में गुरुवार को टेली-मानस, झारखंड की टीम की ओर से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By CHANDAN KUMAR | May 15, 2025 7:43 PM

ग्रामीणों और छात्रों को दी गयी टोल-फ्री हेल्पलाइन की जानकारी प्रतिनिधि, खूंटी चिरूहातू गांव में गुरुवार को टेली-मानस, झारखंड की टीम की ओर से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, उनके लक्षणों और समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान टेली-मानस हेल्पलाइन सेवा (14416) के माध्यम से कैसे संपर्क किया जा सकता है, इसका प्रैक्टिकल कॉल डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया. टीम ने बताया कि मानसिक तनाव, अवसाद, चिंता, या अन्य मनोवैज्ञानिक परेशानियों से जूझ रहे व्यक्ति इस सेवा का उपयोग करके विशेषज्ञों से मुफ्त सलाह प्राप्त कर सकते हैं. जिला परिषद सदस्य सुशील संगा ने मौके पर ग्रामीणों से अपील की कि मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें और जरूरत पड़ने पर सरकार की इस पहल का भरपूर लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि यह सेवा उन ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी है, जिन्हें समय पर उचित परामर्श नहीं मिल पाता. कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कई शंकाओं और समस्याओं पर सवाल पूछे, जिनका टीम के सदस्यों ने संतोषजनक उत्तर दिया. कार्यक्रम के बाद टेली-मानस टीम ने आदिम जाति सेवा मंडल प्लस टू उच्च विद्यालय, डूमरदगा का दौरा किया. वहां छात्रों और शिक्षकों को टेली-मानस सेवा की उपयोगिता, संपर्क प्रक्रिया और मानसिक समस्याओं के संकेतों के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर टीम की सदस्य झिमली, मनीषा, मयंक, ओमेगा और निषि सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version