जनाक्रोश महारैली में किसी भी नेता ने फंडिंग नहीं की : आदिवासी समाज
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिऊड़ी में संपूर्ण आदिवासी समाज पांच परगना क्षेत्र की ओर से बैठक कर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी.
तमाड़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिऊड़ी में संपूर्ण आदिवासी समाज पांच परगना क्षेत्र की ओर से बैठक कर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. बैठक का मुख्य मुद्दा कटेयाडीह के ललित मुंडा के विवादित बयान का खंडन करना था. इस दौरान संपूर्ण आदिवासी समाज के अध्यक्ष पंचानन सिंह मुंडा ने कहा कि 31 अक्टूबर को बुंडू में आयोजित आदिवासी जनाक्रोश महारैली में किसी भी नेता द्वारा फंडिंग नहीं की गयी थी. रैली के लिए गांव-गांव से लोगों ने सहयोग किया था. लोग अपने पैसे से रैली में शामिल हुए थे. सिदाम सिंह मुंडा ने कहा कि संपूर्ण आदिवासी समाज की ओर से सिगिद बिरडीह के पीड़ित परिवार को सहायता दी गयी है. मीडिया प्रभारी सोमा पातर ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो समाज की उपलब्धियों को दबाना चाहते हैं. इसी कारण रैली को असफल साबित करने के लिए कुछ लोगों ने अलग से रैली किया. लेकिन 31 अक्टूबर की रैली सफल साबित हुई. बैठक में सबरन सिंह मुंडा, धनेश्वर मुंडा, गुरुवा मुंडा, डॉ लखिन्द्र मुंडा, ललिन सिंह मुंडा, राजेंद्र लोहरा, उमाकांत मुंडा, मधुसूदन सिंह मुंडा, मुन्नालाल सिंह मुंडा, गणेश सिंह मुंडा, सुशांत सिंह मुंडा, चमेली मुंडा, मंगला मुंडा, सुमित्रा मुंडा व अन्य उपस्थित थे.
संपूर्ण आदिवासी समाज की बैठक में विवादित बयान का किया गया खंडन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
