पिछले 18 महीनों से फंड का आवंटन नही, पंचायतों का विकास थमा

वित्त आयोग के तहत मिलने वाली राशि बंद होने से पंचायत स्तर पर विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है.

By SHUBHAM HALDAR | September 18, 2025 6:25 PM

तमाड़. वित्त आयोग के तहत मिलने वाली राशि बंद होने से पंचायत स्तर पर विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है. सड़कों की मरम्मत, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने सहित कई योजनाएं अधर में लटक गयी हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि 18 महीनों से फंड का आवंटन नहीं हुआ है. जिससे गांवों के विकास कार्य रुक गये हैं. इस वजह से आमजन भी मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों पर सवाल उठा रहे हैं. ग्रामीणों में भी नाराजगी बढ़ रही है. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को चुनने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में विकास की रफ्तार थम जाने से योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है. विकास कार्यों में देरी का सीधा असर गरीब और ग्रामीण परिवारों पर पड़ता है. तमाड़ प्रखंड उप प्रमुख शकुंतला खंडित ने कहा की सरकार अविलंब 15वें वित्त आयोग की राशि जारी करे. ताकि प्रखंड में ठप पड़े विकास कार्यों को गति मिल सके. उन्होंने बताया कि पिछले 18 महीने से विकास कार्य पूरी तरह से रुक गए हैं. जिससे आम जनता निराश और परेशान है. उन्होंने कहा कि जब तक गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक प्रखंड, जिला और राज्य को मजबूत नहीं किया जा सकता. इसलिए राशि जल्द आवंटन कर सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए. फोटो ——————————- तमाड़ प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से 15वें वित्त का पैसा नहीं मिलने से पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. हम सभी मुखिया गण खुद हो ठगा महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों की जो अपेक्षा हमसे थी, वह पूरा नहीं हो पा रहा हैं. केवल केंद्र सरकार भरोसे पंचायत निर्भर है. राज्य वित्त से पंचायत को राशि मिलती, तो पंचायतों में कुछ विकास कार्य हो पाता. फोटो ——————————- तमाड़ प्रखंड मुखिया संघ के सचिव हरीश चंद्र मुंडा ने कहा की फंड में राशि आवंटन नही होने से पंचायतों में सड़क निर्माण, पेयजल योजना, शौचालय निर्माण, नाली निर्माण कार्य पूरी तरह रुक चुके हैं. केंद्र सरकार की ओर से राज्य को पैसा मिलता है. लेकिन डेढ़ वर्ष हो गये अब तक फंड आवंटन नही हो पाया. पंचायतों तक फंड नहीं पहुंच रहा. इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है