संगठित होकर निकाय चुनाव लड़ना है : जिलाध्यक्ष

खूंटी भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आनंद कुमार का मंगलावार को तोरपा में भव्य स्वागत किया गया.

By SATISH SHARMA | January 13, 2026 6:26 PM

तोरपा. खूंटी भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आनंद कुमार का मंगलावार को तोरपा में भव्य स्वागत किया गया. भाजपा तोरपा और तपकरा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तोरपा नगर भवन में नये जिलाध्यक्ष के स्वागत के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने आनंद कुमार को अंगवस्त्र देकर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं सभी मतभेद को भूलकर भाजपा की मजबूती के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मान-सम्मान नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. अब एक-एक कार्यकर्ता को मान- सम्मान दिया जाएगा और उनकी बातों को सुना जाएगा. आनंद कुमार ने कहा कि यह समय भाषण का नहीं, काम करके दिखाने का है. उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर नगर निकाय का चुनाव लड़ना है. जिलाध्यक्ष ने पद्मभूषण कड़िया मुंडा से साइबर अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसमें संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल ने कहा कि आनंद कुमार के जिलाध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है. उनकी अगुवाई में जिले में पार्टी मजबूत होगी. जिला महामंत्री निखिल कंडुलना ने कहा कि नए जिलाध्यक्ष काफी अनुभवी हैं, इसका लाभ भाजपा को मिलेगा. मौके पर रामानंद साहू, शशांक शेखर राय तपकरा मंडल अध्यक्ष मुस्कु स्वांसी, नीरज पाढ़ी, नीरज जायसवाल, संजय नाग, कलीम खान, विनोद भगत, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जोनिका गुड़िया, दिनेश कांशी, गन्दौरी गुड़िया, राजू साहू, रविशंकर पाठक , केशव कुमार, भगीरथ राय, पुरेन्द्र मांझी, संजय नाग, गंझू प्रधान, संगीता देवी, सुनीता देवी, अमृता देवी,कृष्णा भगत, कलीम खान, कैलाश नाग, उमेश गोप, रुपेश गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन दीपक तिग्गा ने किया.

तोरपा में नये भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ अभिनंदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है