कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा-धुर्वा मुख्य सड़क के तिग्गा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में कच्चाबारी मुखिया ज्योति मिंज के बड़े भाई रवि मिंज (45) की मौत हो गयी. रवि मिंज शुक्रवार शाम को लोधमा से कच्चाबारी जा रहे थे. इसी क्रम में तिग्गा गांव के समीप उनकी मोटरसाइकिल का नियंत्रण खो गया. जिसकी वजह से दुर्घटना घटी. जिसमें रवि मिंज को गंभीर चोट लगी और वे घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर घायल रवि मिंज को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. अस्पताल जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उन्हें सदर अस्पताल खूंटी लेकर चले गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रवि मिंज को मृत घोषित कर दिया. शनिवार को उनके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. रवि मिंज की मौत से परिवार को काफी गहरा सदमा लगा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है