जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक खूंटी. समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों पर की गयी प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की. वहीं सांसद ने जिले के विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सहकारिता विभाग को इमली खरीद, लेमन ग्रास प्रोसेसिंग यूनिट संचालन और तेल क्रय की दिशा में कार्य करने, मत्स्य पालन को बढ़ावा देने को लेकर बंदोबस्त तालाबों में मत्स्य विभाग की सहायता से मछली पालन और स्पॉन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, सड़क एवं पुल-पुलियों की मरम्मत हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिया. उन्होंने जल संसाधन से संबंधित कार्यों, कृषि विभाग को बीजों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत वंचित टोलों का विद्युतीकरण कार्य ससमय पूर्ण करने, शिक्षा विभाग को पठन-पाठन व्यवस्था सुदृढ़ करने, शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान और जर्जर विद्यालयों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पंचायती राज विभाग को सभी पंचायत भवनों का सुदृढ़ संचालन, स्वास्थ्य विभाग को उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, डेंगू से बचाव हेतु कीटनाशक छिड़काव करने, राजस्व विभाग को प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर लंबित मामलों का समाधान करने, प्रमाण पत्र निर्गत प्रक्रिया में तेजी लाने, नगर पंचायत को वार्डों की नियमित सफाई, जर्जर सड़कों की मरम्मत और लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए कहा. खेल विभाग से निर्माणाधीन स्टेडियम की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त आर रॉनिटा, एसपी मनीष टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें