सांसद ने टाटा स्टील के एमडी से की मुलाकात

खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने टाटा स्टील के एमडी और सीइओ टीवी नरेंद्रन से मुलाकात की.

By CHANDAN KUMAR | June 23, 2025 6:53 PM

खूंटी. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने टाटा स्टील के एमडी और सीइओ टीवी नरेंद्रन से मुलाकात की. सांसद ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. सांसद श्री मुंडा ने औद्योगिक सहयोग और सीएसआर के तहत विकास कार्यों में सहयोग की अपील की. उन्होंने टाटा स्टील से आग्रह किया कि वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत खूंटी, सिमडेगा, खरसावां, तमाड़, तोरपा, कोलेबिरा, कुचाई, अड़की अन्य क्षेत्र में शिक्षा केंद्र, स्वास्थ्य सेवा, छात्रावास, पेयजल योजनाएं और कौशल विकास कार्यक्रम आरंभ करें. उन्होंने आदिवासी कौशल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करने की अपील की. टाटा स्टील के एमडी और सीइओ ने सांसद श्री मुंडा की बातों को सुना और क्षेत्र के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है