profilePicture

विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

विधायक सुदीप गुड़िया ने शुक्रवार को प्रखंड के हुसीर तथा उकरीमाड़ी पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:18 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा.

विधायक सुदीप गुड़िया ने शुक्रवार को प्रखंड के हुसीर तथा उकरीमाड़ी पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. हुसीर पंचायत में मुखिया प्रदीप गुड़िया की अगुवाई में ग्रामीणों ने विधायक को एक मांग पत्र सौंपा. ग्रामीणों ने मृत बिजली मिस्त्री दानिएल गुड़िया के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिलाने, हाथियों के आतंक से राहत के लिए कदम उठाने, जमीन की ऑनलाइन रसीद उपलब्ध कराने, पंचायत स्तर पर अंतर्गत धन क्रय केंद्र खुलवाने की मांग की. मौके पर फिलिप बारला, बहुरन प्रधान, लंपा गुड़िया, आमेल गुड़िया आदि उपस्थित थे.

ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन किया :

सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण किया :

उकरीमाड़ी पंचायत में विधायक सुदीप गुड़िया ने तोरपा-टाटी-गोविंदपुर सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि संवेदक योजनाओं में गुणवत्ता का ख्याल रखें. योजनाओं में जनता की गाढ़ी कमाई लगती है. उन्होंने कहा कि काम में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी क्षेत्र में संचालित योजनाओं पर नजर रखें. गड़बड़ी दिखने पर सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version