विधायक व जिलाध्यक्ष ने सुनील भेंगरा को दी श्रद्धांजलि

तोरपा प्रखंड के डोड़मा गांव पहुंचकर दिवंगत सुनील भेंगरा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए

By SATISH SHARMA | January 8, 2026 7:38 PM

तोरपा. विधायक सुदीप गुड़िया व झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद गुरुवार को तोरपा प्रखंड के डोड़मा गांव पहुंचकर दिवंगत सुनील भेंगरा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुनील भेंगरा की तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़मा बाजार टांड के पास बुधवार की देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. विधायक व जिलाध्यक्ष ने उनके कब्र पर मिट्टी दी तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुनील भेंगरा समाज के लिए समर्पित व्यक्ति थे. उनके निधन से समाज को बड़ी क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे सुनील के परिवार वालों के साथ खड़े हैं. इस घटना में मृत फादर सुशील तिरु का अंतिम संस्कार रांची में किया गया. विधायक व जिलाध्यक्ष यहां के बाद डोड़मा पंचायत की मुखिया आगाथा भेंगरा के देवर सिलवेस्तर भेंगरा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए तथा श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है