बालू गाड़ी ने नाबालिग को कुचला, मौके पर मौत

नाबालिग किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक किशोर जाड़ेया गांव के लीलमोहन महतो का पुत्र बताया जाता है.

By AKHILESH MAHTO | January 13, 2026 6:13 PM

सोनाहातू. थाना क्षेत्र की तेंतला पंचायत के जाड़ेया गांव निवासी नाबालिग समित कुमार महतो (14) को संगम होटल के समीप बालू घाट पर अवैध बालू लदी गाड़ी ने कुचल डाला. नाबालिग किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक किशोर जाड़ेया गांव के लीलमोहन महतो का पुत्र बताया जाता है. घटना सोमवार की रात करीब 9.30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाबालिग किशोर शौच के लिए रोज की तरह नदी की ओर गया था. शौच कर आने के क्रम में तेज गति से अज्ञात बालू लदी गाड़ी के चालक ने नाबालिग को कुचल कर फरार हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धर-पकड़ शुरू कर दी है. इधर घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बताया कि राढू नदी घाट में अवैध बालू का उत्खनन व परिवहन रात और दिन खुलेआम माफियाओं द्वारा किया जाता है. बड़ी-बड़ी हाईवा गाड़ी अवैध बालू घाट से निकाल कर चोरी की जाती है. इधर घटना के कुछ घंटे पूर्व लगभग 6.30 बजे कांची नदी गोढेया पुल के बीचोंबीच दुर्घटना से मोटरसाइकिल सवार पं बंगाल के इचाक निवासी 26 वर्षीय दीपक महतो की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दो व्यक्ति गदाधर रजक और दुलाल रजक गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है