तारो सिलादोन में मेगा हेल्थ कैंप नौ को
तारो सिलादोन स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नौ जनवरी को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा.
खूंटी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से खूंटी के तारो सिलादोन स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नौ जनवरी को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण मुंडा करेंगे. उन्होंने मेला को सफल बनाने के लिए सभी को दिशा-निर्देश दिया. वहीं कहा कि सभी समन्वय स्थापित कर कैंप में अपना दायित्व को निभायें. बैठक में खूंटी एमओआइसी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने बताया कि कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सभी तरह के बीमारियों की जांच की जायेगी. वहीं मरीजों को दवायें भी प्रदान की जायेगी. उन्होंने आम लोगों से कैंप में आकर इसका लाभ उठाने की अपील की है. इस अवसर पर प्रमुख छोटराय मुंडा, सांसद प्रतिनिधि, सीडीपीओ, बीईईओ, बीपीएम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
