स्वास्थ्य मेला की तैयारी को लेकर हुई बैठक

प्रखंड में नौ जनवरी को होनेवाले स्वास्थ्य मेला की तैयारी

By SATISH SHARMA | January 6, 2026 6:32 PM

तोरपा. प्रखंड में नौ जनवरी को होनेवाले स्वास्थ्य मेला की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मेला को सफल एवं प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी तथा विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मेले का लाभ उठा सकें. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान आम जनता के सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच होगी, जिससे समय रहते रोगों की पहचान एवं रोकथाम संभव हो सके. स्वास्थ्य मेला में लोगों को स्वस्थ जीवन शैली, योग, पोषण परामर्श, परिवार नियोजन, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, तथा धूम्रपान और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा मेले में आम जनता के लिए आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. मेला में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. स्वास्थ्य मेला के दौरान जिला विकलांगता जांच टीम द्वारा विकलांगता की जांच कर पात्र व्यक्तियों का विकलांगता प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम जनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर मेला का लाभ उठाने की अपील की है. बैठक में थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, सीडीपीओ पूजा कुमारी, डॉ अर्चना, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार, बीपीओ ग्रेस हंस, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रेमनाथ कांस, उप प्रमुख संतोष कुमार कर सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है