प्री मैटिक छात्रवृत्ति के लिए आये हैं 5081 आवेदन

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की बैठक की.

By CHANDAN KUMAR | May 15, 2025 7:58 PM

पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किये जाने को लेकर लिया निर्णय

आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित किये गये

प्रतिनिधि, खूंटी

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति लाभान्वित किये जाने को लेकर निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि कुल 5081 विद्यार्थियों के आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित किये गये हैं. समिति की ओर से सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि शीघ्र ही उनके बैंक खातों में स्थानांतरित किये जाने की अनुशंसा की गयी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पांडेया मुंडा, विधायक प्रतिनिधि के रूप में डिक्सन पूर्ति, राहुल केसरी, डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

125 लाभुकों को मिलेगा योजना का लाभ

उपायुक्त ने बैठक कर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग सहित अन्य समुदाय के लिए अनुशंसा प्राप्त 125 लाभुकों का अनुमोदन किया गया. इस अवसर पर लाभुकों को टीबी, कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार की ओर से 25 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version