मानदेय वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

सहायिकाओं ने कहा कि मानदेय वृद्धि और ग्रेच्युटी भुगतान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है.

By AKHILESH MAHTO | January 5, 2026 7:11 PM

सोनाहातू. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सोमवार को प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने कहा कि मानदेय वृद्धि और ग्रेच्युटी भुगतान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है. वर्तमान समय में जो मानदेय मिलता है वह काफी कम है. जिसे परिवार का भरण पोषण नामुमकिन है. वेतन वृद्धि और ग्रेच्युटी भुगतान की मांग को लेकर क्रमबद्ध तरीके से राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिकाओं के द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है