सोमा मुंडा के परिजनों से मिले झामुमो नेता
झामुमो प्रतिनिधिमंडल रविवार को चलागी गांव पहुंच कर एदेल सांगा पड़हा राजा स्वर्गीय सोमा मुंडा के परिजनों से मिला.
खूंटी. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो प्रतिनिधिमंडल रविवार को चलागी गांव पहुंच कर एदेल सांगा पड़हा राजा स्वर्गीय सोमा मुंडा के परिजनों से मिला. उन्होंने स्वर्गीय सोमा मुंडा की पत्नी एवं बच्चों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस कठिन घड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि सोमा मुंडा के परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सोमा मुंडा समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति थे. उनके नहीं रहने से समाज को बड़ी क्षति पहुंची है. इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने सोमा मुंडा की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर सुशील पाहन, प्रकश नाग मुंडा, मांगू होरो, शंकर मुंडा, मोजीर अंसरी, रुबेन तोपनो, अमृत हेमरोम, गुलशन मुंडा, तौकीर आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
