कर्रा में झामुमो ने किया कंबल वितरण
कर्रा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनायी गयी.
कर्रा. कर्रा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर झामुमो युवा मोर्चा खूंटी जिला उपाध्यक्ष राहुल केसरी के अगुवाई में अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं मरीजों को ब्रेड, बिस्कुट और फल भी प्रदान किया गया. अस्पताल में भर्ती कुपोषित बच्चों और उनके साथ आए अभिभावकों को भी कंबल, बिस्कुट और टॉफी दी गयी. राहुल केसरी ने मरीजों से मिल कर उन्हें अस्पताल में मिलनेवाली सुविधा के बारे में जानकारी ली. वहीं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा खूंटी जिला अध्यक्ष शेख फिरोज, प्रखंड सचिव विनोद उरांव, अफजल मिरयासी, मोहित लाल, संतोष, मोहित सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
