जेएलकेएम की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर

जेएलकेएम के रांची जिला उपाध्यक्ष शंकर महतो के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी की बैठक हुई

By SHUBHAM HALDAR | January 8, 2026 7:35 PM

तमाड़. जेएलकेएम पार्टी के रांची जिला उपाध्यक्ष शंकर महतो के नेतृत्व में आमलेशा मैदान में प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता निरंजन महतो ने की, जबकि संचालन दिनेश कुमार महतो ने किया. बैठक में जेएलकेएम पार्टी के विचारों को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के घर घर तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही प्रखंड स्तर पर जेएलकेएम पार्टी कार्यालय खोलने एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रखंड कमेटी में शामिल करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. इस अवसर पर दिनेश महतो, अरविंद कुमार महतो, राजदेव महतो, पंचानान महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है