सभी खराब पड़े जलमीनार और चापाकल को अविलंब ठीक करें : उपायुक्त

समाहरणालय सभागार में बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अंतर्गत जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समीक्षा की.

By CHANDAN KUMAR | May 21, 2025 7:00 PM

प्रतिनिधि, खूंटी समाहरणालय सभागार में बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अंतर्गत जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को जिले में खराब पड़े सभी जलमीनार और चापाकल को अवलिंब मरम्मत करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए. उपायुक्त ने जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना समेत अन्य संचालित योजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने कार्यपालक अभियंता, सभी ऐइ और जेइ को सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि वैसे संवेदक जो कार्यों को गुणवत्तापूर्ण नहीं कर रहे उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें. मौके पर उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, बीडीओ, सभी जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है