जेसीए बनी अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता

खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर- 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में जेसीए की टीम विजेता बनी.

By SATISH SHARMA | January 13, 2026 7:05 PM

खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर- 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में जेसीए की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को केसीए किड्स और जेसीए के बीच खेला गया, जिसमें जेसीए की टीम 84 रनों से विजयी रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए की टीम ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये. जिशान जोहर 69, साहिल कुमार 25, धैर्यराज और धनंजय ने 18 -18 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में केसीए की ओर से अतुल कुमार गंझु तीन, प्रियांशु कुमार गांझू दो तथा वेदांश आर्य, विवेक कुमार और दिव्यांशु यादव ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए की टीम 26 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें साहिल कुमार स्वांसी 35, अतुल कुमार गंझू तथा वेदांश आर्य ने 13-13 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में जेसीए की ओर से धनंजय कुमार यादव और धैर्य राज ने तीन -तीन विकेट लिये. साहिल कुमार दो तथा चिन्मय कुमार महतो ने एक विकेट लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार धैर्य राज को दिया गया. फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सह सचिव देवा हस्सा, अरुण मिश्रा,ए राजन, विकास मिश्रा, सोनू महतो, पुरंदर कुमार, उमाकांत मुंडा, बिरसा भेंगरा, राजा हस्सा, चैतन्य गंझू,आकाश धान आदि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है