दिल्ली में भी छऊ नृत्य का आइपीएल कराया जायेगा : संजय सेठ

सोनाहातू के पंडाडीह में छऊ नृत्य का इंडियन प्रीमियर लीग आयोजित

By AKHILESH MAHTO | January 13, 2026 7:02 PM

सोनाहातू. प्रखंड के पंडाडीह गांव में झारखंड के समृद्ध लोक संस्कृति को समर्पित छऊ नृत्य मुकाबला का आयोजन रविवार को उत्साह और उमंग के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सामाजिक वैज्ञानिक एवं कॉर्पोरेट जगत के वरिष्ठ अधिकारी शुभाशीष चक्रवर्ती ने अपने व्यक्तिगत प्रयास से किया. छऊ नृत्य मुकाबला का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के द्वारा किया गया. उन्होंने शुभाशीष चक्रवर्ती की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि शीघ्र ही दिल्ली में भी छऊ नृत्य का इंडियन प्रीमियर लीग आयोजित किया जायेगा. इन्होंने कहा कि छऊ नृत्य नहीं बल्कि लोक समाज की जीवनशैली, परंपरा और संघर्ष की अभिव्यक्ति है. इसे संरक्षित और प्रोत्साहित करना हम सभी की जिम्मेवारी है. विभिन्न गांव से आये कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया. पारंपरिक वेशभूषा मुखौटे, सशक्त भाव भंगिमा और तालबेट संगीत ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया कलाकारों ने लोक कथाओं पर आधारित नित्य नाटिका को जीवंत रूप में मंच पर उतारा. पिछले दस वर्षों से शुभाशीष चक्रवर्ती अपने वेतन से पंडाडीह गांव को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं. शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज पंडाडीह सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र बनता जा रहा है. इसका उद्देश्य छऊ नृत्य को पारंपरिक मंचों से बाहर निकाल कर युवाओं और नयी पीढ़ी के बीच लोकप्रिय बनाना है. ताकि यह लोकनृत्य राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान भी हासिल कर सके. कार्यक्रम में छऊ नृत्य गुरु शिवराम, उपमुखिया मुचीराम पुरान, गौरीनाथ चटर्जी, रुगड़ी ग्राम प्रधान रवि सिंह मुंडा, महिल ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह मुंडा आदि मौजूद थे. सभी प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया गया.

सोनाहातू के पंडाडीह में छऊ नृत्य का इंडियन प्रीमियर लीग आयोजित

केंद्रीय मंत्री ने शुभाशीष चक्रवर्ती की इस अनोखी पहल की सराहना की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है