सिरकटे शव मिलेन के बाद जांच तेज, एफएसएल की टीम लिए नमूने

थाना क्षेत्र के भुरसूडीह गांव के जंगल में शनिवार को मिली सिरकटे शव मामले की जांच में पुलिस ने तेजी लायी है.

By SHUBHAM HALDAR | September 14, 2025 7:14 PM

प्रतिनिधि, तमाड़.

थाना क्षेत्र के भुरसूडीह गांव के जंगल में शनिवार को मिली सिरकटे शव मामले की जांच में पुलिस ने तेजी लायी है. बुंडू के डीएसपी ओमप्रकाश, तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने छानबीन की और कई नमूने जांच के लिए एकत्र किये. उन्हें मृतक का मोबाइल फोन भी मिला है. पुलिस का मानना है कि मोबाइल केस की गुत्थी सुलझाने में अहम साबित होगा. डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक सुरेश स्वांसी का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. उसी रंजिश में उसकी हत्या की गयी है. कहा कि पुलिस के पास कई अहम सुराग मिले हैं और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब हो कि 26 वर्षीय सुरेश स्वांसी शनिवार की सुबह अपने दोस्त के साथ मशरूम बटोरने जंगल गया था. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसके साथी को भगा दिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने उसका सिर धड़ से अलग कर करीब एक किलोमीटर दूर नाले किनारे झाड़ी में छुपा दिया. इधर जब सुरेश सुबह सात बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तलाश के दौरान जंगल में खून के धब्बे मिले, जिनके आधार पर आगे बढ़ते हुए परिजनों को सिर विहीन शव मिला. कपड़ों से उसकी पहचान की गयी.

गांव में दहशत :

परिजनों ने आशंका जतायी है कि दो दिन पूर्व सुरेश का अपने ही खानदान के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. संभव है कि उसी रंजिश में उसकी हत्या की गयी हो. साक्ष्य छुपाने के लिए सिर अलग किया गया हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है