अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया
मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया.
खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने हिंदी दिवस मनाये जाने के इतिहास को बताया. कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. यह हमारी पहचान और हमारी संस्कृति के साथ-साथ जनमानस को जोड़ने वाली भाषा है. हिंदी मात्र एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी मातृभाषा है. हिंदी भाषा के व्याकरण की सरलता व उत्तमता को बुद्धिजीवियों ने स्वीकारा है. हिंदी भाषा प्राचीन है परंतु वर्तमान के संदर्भ में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयुक्त है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को हिंदी के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
