कुएं में डूबने से बच्ची की मौत

थाना क्षेत्र के छाता पंचायत अंतर्गत कदल अंबा टोली निवासी मंगल हेरेंज की नौ वर्षीय बेटी पुष्पा हेरेंज की कुएं में डूबने से मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | August 1, 2025 8:03 PM

कर्रा.

थाना क्षेत्र के छाता पंचायत अंतर्गत कदल अंबा टोली निवासी मंगल हेरेंज की नौ वर्षीय बेटी पुष्पा हेरेंज की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. दुर्घटना शुक्रवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार पुष्पा हेरेंज घर से करीब 200 फीट दूर स्थित कुएं पर बर्तन धोने और पानी लाने गयी थी. इसी क्रम में पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस कुएं से शव निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है