वन विभाग की टीम ने लकड़ी लदा ट्रक पकड़ा

वन विभाग की टीम ने सोमवार की रात सिलादोन क्षेत्र में गश्ती दल ने जामुन लदा एक टर्बो टक को पकड़ा है.

By CHANDAN KUMAR | January 13, 2026 5:59 PM

खूंटी. वन विभाग की टीम ने सोमवार की रात सिलादोन क्षेत्र में गश्ती दल ने जामुन लदा एक टर्बो टक को पकड़ा है. टर्बो ट्रक में कुल 49 बोटा लदा हुआ था. जानकारी के अनुसार ट्रक में सिलादोन के चिक्की गांव से रांची की ओर जा रहा था. डीएफओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की गश्ती दल ने छापेमारी कर ट्रक को पकड़ा. छापेमारी के दौरान मौके पर से ट्रक का चालक और खलासी भागने में सफल रहे. छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल प्रवीण कुमार सिंह, अजय होरो और गश्ती दल के सदस्य शामिल थे. ट्रक व लकड़ी कब्जे में कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है