फुटबॉल प्रतियोगिता में एफसी जेठाडीह विजेता

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By SHUBHAM HALDAR | September 18, 2025 6:43 PM

तमाड़. प्रखंड के उलिडीह रोलाडीह व टोडांग के आम बगान मेला समिति के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय विशाल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेएलकेएम महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष दमयंती मुंडा उपस्थित रहीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो लखीन्द्र मुंडा मुखिया राजकिशोर सिंह मुंडा एवं अर्जुन महतो उपस्थित थे. मंच का संचालन दिनेश प्रमाणिक ने किया. प्रतियोगिता में एफसी जेठाडीह और एतवा एफसी के बीच खेला गया. दोनों टीमों का स्कोर पेनल्टी के बाद भी बराबर होने के कारण टॉस के माध्यम से एफसी जेठाडीह को विजेता घोषित किया गया. जबकि एतवा एफसी उपविजेता रही. कार्यक्रम में अध्यक्ष गुरूवा मुंडा, विषम्बर मुंडा, करण मुंडा सहित ग्रामीणों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है