संघ के निबंधन पर हर्ष जताया

मजदूर यूनियन भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ का आधिकारिक रूप से निबंधन हो गया.

By CHANDAN KUMAR | May 29, 2025 6:04 PM

खूंटी.

मजदूर यूनियन भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ का आधिकारिक रूप से निबंधन हो गया. बुधवार को लेबर कमिश्नर ने बीकेएमएस के अध्यक्ष अजय कुमार महतो को निबंधन पत्र प्रदान किया. संघ के निबंधन होने पर संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष प्रकट किया है. इस अवसर पर अध्यक्ष अजय कुमार महतो ने कहा कि बीकेएमएस के निबंधन होने से श्रमिकों के लिए लड़ाई को और मजबूती मिलेगी. उनके संघर्ष को और बल मिलेगा. यह निबंधन मजदूरों की एकता और उनके अटूट संघर्ष का प्रतीक है. मौके पर अमित कुमार गौतम, संतोष महतो, सुमन पटेल, सुरेश कुमार, देवानंद नायक, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, गंगा महतो, लालमोहन, परमेश्वर राणा, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है