किसी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे, सुनिश्चित करें

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रारंभिक गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई.

By SATISH SHARMA | December 10, 2025 6:00 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रारंभिक गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी तोरपा परमेश्वर मुंडा ने की. बैठक में तोरपा प्रखंड के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और उनके सुपरवाइजर शामिल हुए. अपर समाहर्ता ने बीएलओ ऐप के माध्यम से वर्ष 2003 की मतदाता सूची की वर्तमान मतदाता सूची से पैरेंटल व पारिवारिक मैपिंग की प्रगति की बूथवार समीक्षा की. जिन बीएलओ का प्रदर्शन कमजोर पाया गया, उनसे फील्ड में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निराकरण के उपाय बताये गये. बैठक के दौरान ऑनलाइन नाम खोजने की प्रक्रिया भी बतायी गयी. बीएलओ को वहीं पर अभ्यास करा कर स्वयं सक्षम बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए. जिन व्यक्तियों का मैपिंग कार्य सभी प्रयासों के बाद भी संभव नहीं हो पाया है, उनकी अलग सूची तैयार करने को कहा गया. अपर समाहर्ता ने बीएलओ को मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित, शादीशुदा तथा डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया.

राजनितिक दलों के साथ की बैठक :

मतदाता पुनरीक्षण कार्य के सिलसिले में अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा ने बुधवार को बीडीओ के कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्हें एसआइआर की प्रारंभिक गतिविधियों से अवगत कराया गया. बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उनकी सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. बैठक में बीडीओ नवीन चंद्र झा, निर्वाचन प्रभारी नीति रतन मुंडू, भाजपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा, पुरेंद्र मांझी, विनोद भगत, राजू साहू, रामानंद साहू, नीरज जायसवाल, कैसर खान, संजय यादव, रुबेन टोपनो, नीलांबर गोप, उदय ओहदार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है