नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करें

उपायुक्त आर. रॉनिटा ने गुरुवार को नगर पंचायत की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

By CHANDAN KUMAR | June 12, 2025 6:52 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

उपायुक्त आर. रॉनिटा ने गुरुवार को नगर पंचायत की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राजस्व संग्रहण की जानकारी ली. उन्होंने शहर में नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि जिन घरों में अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है, उन्हें अविलंब जोड़ा जाये. शहर के सभी स्ट्रीट लाइट्स को शत-प्रतिशत क्रियाशील बनायें. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों का निर्माण जल्द पूर्ण करें. योजना के अंतर्गत समय पर किस्त राशि का भुगतान करें. उपायुक्त ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण का लक्ष्य को पूरा करने को कहा. इसके अतिरिक्त नगर भवन सहित अन्य सार्वजनिक भवनों के जीर्णाेद्धार करने को कहा. उपायुक्त ने शहरी लोगों को सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने काे कहा. मौके पर नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

नगर पंचायत के योजनाओं का उपायुक्त ने की समीक्षाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है