जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ा का वितरण
रविवार को तोरपा प्रखंड के गुम्पीला और उनुकदा गांवों में जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया.
तोरपा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में डालसा, खूंटी एवं सेवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को तोरपा प्रखंड के गुम्पीला और उनुकदा गांवों में जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया. इस ठंड के मौसम में गर्म वस्त्र पाकर ग्रामीण खुश नजर आये. कई ग्रामीणों ने कहा कि वे इन्हीं वस्त्रों को पहन कर क्रिसमस का त्योहार मनायेंगे. ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए डालसा व सेवा वेलफेयर सोसाइटी का धन्यवाद किया. वस्त्र वितरण अभियान की मॉनिटरिंग डालसा की सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर के द्वारा की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सहायता सही लोगों तक पहुंचे और वितरण प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न हो. वस्त्रों का संग्रहण एवं वितरण सेवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में सुमित कुमार एवं इलियास मुंडा ने सहयोग किया.वस्त्र दान व्यवहार न्यायालय खूंटी तथा डीएवी स्कूल, खूंटी परिवार के द्वारा किया गया.
तोरपा के गुम्पीला और उनुकदा गांव में किया गया वस्त्र का वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
