अड़की के तेलंगाडीह में कंबल का वितरण
अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह एवं सोसोकुटि में शनिवार को आदिम जनजाति के बीच कंबल का वितरण किया गया.
खूंटी. अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह एवं सोसोकुटि में शनिवार को आदिम जनजाति के बीच कंबल का वितरण किया गया. प्रभारी सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा जनजाति समाज के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम में अड़की के प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो, सरगेया पंचायत की मुखिया जयंती देवी, सोसोकुटि पंचायत के मुखिया चिपंचायत सिंह मुंडा, दीपक कुमार, रंजीत भेंगरा आदि उपस्थित थे.
——————-अफीम की खेती के विरूद्ध चला जागरूकता अभियान
खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगहादा बाजार में बैनर, पोस्टर के साथ आमजनों को अफीम, पोस्ता की खेती के विरुद्ध जागरूक किया गया. थाना प्रभारी विकास जायसवाल की अगुवाई में बाजार में जागरूकता अभियान चला कर अफीम की खेती से जमीन तथा मानव जीवन को होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. अफीम की खेती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे भी जानकारी दी गयी. ड्रोन के माध्यम से बाजार में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
