सोमा के हत्यारों को फांसी देने की मांग, जांच के लिए एसआइटी गठित

पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

By CHANDAN KUMAR | January 8, 2026 7:04 PM

खूंटी. पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. हत्या के विरोध में पूरा जिला बंद रहा. सोमा मुंडा के परिजनों ने और ग्रामीणों ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने और उन्हें फांसी देने, घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, परिवार के सदस्य को मुआवजा और नौकरी देने, आदिवासी नेता, सामाजिक प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने, सोमा मुंडा द्वारा संचालित बिरसा उच्च विद्यालय को आवासीय विद्यालय की तर्ज पर गोद लेने, सोमा मुंडा को शहीद का दर्जा देकर राजकीय सम्मान देने सहित अन्य मांग शामिल है.

राजनीतिक, सामाजिक रूप से सक्रिय थे सोमा मुंडा

सोमा मुंडा 22 मौजा के एदेल संगा पड़हा राजा थे. इसके अलावा वे जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहते थे. वे अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी थे. वहीं वे झारखंड आंदोलनकारी भी रह चुके थे. खूंटी विधानसभा सीट से 2024 में उन्होंने चुनाव भी लड़ा था. उनका आदिवासी समाज के साथ-साथ अन्य समाज में भी अच्छी पैठ थी. राजनीतिक रूप से भी काफी नाम और सम्मान था.

कई बिंदुओं पर हो रही है जांच

हत्याकांड की पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. कई लोग जमीन को लेकर हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्याकांड की जांच के लिए तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी में कई थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल हैं. इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ सुराग मिले हैं. हत्या के कारण की भी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. जमीन मामले को लेकर एसपी ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. दो-तीन दिन के अंदर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

::::::हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी गठित

::::: जमीन को लेकर भी हत्या की जतायी जा रही आशंका

:::::: खूंटी विधानसभा सीट से 2024 में सोमा मुंडा ने लड़ा था चुनाव

स्लग ::::: पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या से आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह किया प्रदर्शन, सौंपा मांग-पत्रB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है