जरूरतमंदों के बीच डालसा ने कंबल का किया वितरण

नगर भवन में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

By CHANDAN KUMAR | January 7, 2026 7:44 PM

खूंटी. झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को स्थानीय नगर भवन में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के लगभग 120 चिन्हित लोगों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और उपायुक्त आर रॉनिटा ने कंबल प्रदान किया. लगातार ठंड को देखते हुये सरकार के निर्देश पर पूरे जिले में कंबल का वितरण किया जा रहा है. जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार साथ मिलकर कंबल का वितरण किया जा रहा है. एक-एक जरूरतमंद व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना लक्ष्य है. जनहित के कार्य को एक साथ मिलकर अंजाम दिया जा रहा है. डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से आगे भी जिलों के गांवों और कस्बों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को विधिक सेवा की जानकारी भी दिया गया. मौके पर नगर पंचायत प्रशासन सृष्टि दिप्रिया मिंज सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है