रायडीह में बुरु पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बुरु पर्व के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By SHUBHAM HALDAR | December 29, 2025 6:08 PM

तमाड़. थाना क्षेत्र के रायडीह गांव में सोमवार को बुरु पर्व के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें आर्केस्ट्रा और मुर्गा लड़ाई आकर्षण का केंद्र रहा. इस अवसर पर पारंपरिक मेले का भी आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ गोबिंद मुंडा, सुखदेव कुम्हार, अनिल मुंडा, गोपी पहान, अंकित साहू, शिशुपाल कुम्हार, संदीप महतो, बुद्धेश्वर मुंडा आदि द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया. बुरु पर्व को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा. यहां बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है