नगर पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें : सांसद

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में नगर पंचायत चुनाव को लेकर गोष्ठी की गयी.

By CHANDAN KUMAR | June 17, 2025 8:05 PM

खूंटी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में नगर पंचायत चुनाव को लेकर गोष्ठी की गयी. मौके पर सांसद सह नगर पंचायत प्रभारी कालीचरण मुंडा ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जान रहा हूं. समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत करा कर निर्देश दिया जायेगा. वार्ड के कार्यकर्ताओं से भी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड में संगठन को मजबूत करें. मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, प्रदेश सहकारिता के महासचिव नईमुद्दीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विल्सन तोपनो, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, पांडेया मुंडा, सोहेल अंसारी, जेम्स तोपनो, फिरोज आलम, गोपाल भगत, धर्मदास कंडीर, सुनीता गोप, शांता खाखा, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, जुनैद अंसारी, ओमप्रकाश मिश्रा, रामानन्द तिवारी, विलसन बोदरा, पीटर मुंडू, विक्टर कंडीर, तलहा खां, देवेंद्र महतो, विक्रम नाग, सुंदरमनी हंस, अनिता नाग आदि उपस्थित थे.

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संवाद का आयोजन

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मंगलवार को डाकबंगला में जिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभारी जिनल गाला और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रभारी जिनल गाला ने कहा कि वे राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. राज्य में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत किया जा रहा है. संगठन में जो त्रुटियां हैं उसे दूर किया जायेगा. अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि खूंटी में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी को मजबूत करने के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा. मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अर्शदुल क़ादरी, जैतून जॉन, हसनैन आलम, रांची महानगर के अध्यक्ष हुसैन खान, खूंटी जिला प्रभारी दिलीप जॉन तिग्गा, जिलाध्यक्ष कैसर खान आदि उपस्थित थे.

नगर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा कांग्रेसB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है