टेलर व अर्टिगा कार के बीच हुई टक्कर

थाना क्षेत्र के दियांकेल मोड़ के पास शनिवार को एक टेलर व आर्टिगा कार के बीच टक्कर हो गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | December 27, 2025 7:00 PM

तोरपा. थाना क्षेत्र के दियांकेल मोड़ के पास शनिवार को एक टेलर व आर्टिगा कार के बीच टक्कर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार से सोलंकी, रांची के शंकर टोप्पो अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पंडिपुरिंग जा रहे थे. रास्ते में दियांकेल मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक टेलर ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु अर्टिगा कार क्षतिग्रस्त हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया.

—————————

अफीम की खेती के विरूद्ध चला जागरूकता अभियान

खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगहादा बाजार में बैनर, पोस्टर के साथ आमजनों को अफीम, पोस्ता की खेती के विरुद्ध जागरूक किया गया. थाना प्रभारी विकास जायसवाल की अगुवाई में बाजार में जागरूकता अभियान चला कर अफीम की खेती से जमीन तथा मानव जीवन को होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. अफीम की खेती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे भी जानकारी दी गयी. ड्रोन के माध्यम से बाजार में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गयी.—————————

अफीम की खेती के विरूद्ध चला जागरूकता अभियान

खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगहादा बाजार में बैनर, पोस्टर के साथ आमजनों को अफीम, पोस्ता की खेती के विरुद्ध जागरूक किया गया. थाना प्रभारी विकास जायसवाल की अगुवाई में बाजार में जागरूकता अभियान चला कर अफीम की खेती से जमीन तथा मानव जीवन को होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. अफीम की खेती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे भी जानकारी दी गयी. ड्रोन के माध्यम से बाजार में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है