संकुल स्तर पर समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती

झारखंड शिक्षा परियोजना खूंटी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से संकुल स्तरीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

By CHANDAN KUMAR | May 22, 2025 6:03 PM

खूंटी. झारखंड शिक्षा परियोजना खूंटी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से संकुल स्तरीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. मुरहू और खूंटी के दो संकुल राजकीय मध्य विद्यालय बिंदा और राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय तारुब में समर कैंप का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के बीच विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया. रोचक गणित, खेल-खेल में हिन्दी और अंग्रेजी, प्रायोगिक विज्ञान, पुस्तकालय, नाटक का मंचन सहित अन्य शामिल हैं. समर कैंप में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय राम, संकुल साधनसेवी राजीव रंजन, आशुतोष, साकेत, सैयद, अनूप, राजकुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है