चिरूडीह को मॉडल आर्ट विलेज के रूप में विकसित करेंगे : सुदेश
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शनिवार को तमाड़ के चिरूडीह गांव पहुंचे.
प्रतिनिधि, तमाड़.
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शनिवार को तमाड़ के चिरूडीह गांव पहुंचे. उन्होंने स्थानीय कलाकार मनीष कुमार महतो की सोहराई कलाकृति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने मनीष के स्वर्गीय पिता व आजसू पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार महतो को श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर कहा कि चिरूडीह को मॉडल आर्ट विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने सोहराई कलाकृति के महत्व को रेखांकित किया और गांव का भ्रमण कर दीवारों पर बने चित्रांकन का अवलोकन किया. मनीष के प्रयास से गांव के कई युवा और महिलाएं सोहराई कलाकृति से जुड़कर गांव का नाम रोशन कर रहे हैं. श्री महतो ने कहा कि एक ट्रस्ट के रूप में पूरे गांव के लोग जुड़े और इस कलाकृति को और अधिक विकसित कर रोजगार उपलब्ध करायें. उन्होंने हर संभव सहायता देने की भी बात कही. इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता संजय मेहता, केंद्रीय सदस्य हीरालाल दास, अनिल महतो, हरदेव महतो, दुबराज महतो, गुलाम महतो, पंकज महतो, जीवन महतो समेत सभी कलाकार और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.सोहराई कलाकार मनीष के गांव चिरूडीह पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
