बरिश से मौसम सुहाना, वज्रपात से मवेशी की मौत

दोपहर होते-होते गर्मी और उमस बढ़ गयी.

By CHANDAN KUMAR | May 30, 2025 7:24 PM

खूंटी.

जिले में शुक्रवार को सुबह धूप निकलने के बाद उमस के साथ तेज गर्मी का एहसास हुआ. दोपहर होते-होते गर्मी और उमस बढ़ गयी. हालांकि दोपहर के बाद आसमान में बादल छाये और कई जगहों पर मूसलधार बारिश हुई. शहरी इलाके में हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद जिले का मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया. हालांकि बारिश के दौरान वज्रपात होने से मुरहू के कोड़ाकेल में वज्रपात से गांव के किसान घूरन महतो की एक गाय की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गाय चरने के लिए गयी थी. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है