डोड़ेया मोड़ में सड़क पर खड़ी बस से टकरायी कार, एयरबैग ने बचायी चालक की जान

बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे सड़क पर खड़ी बस से एक कार की जोरदार टक्कर हो गयी.

By SHUBHAM HALDAR | December 17, 2025 6:12 PM

तमाड़. रांची-टाटा राजमार्ग के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़ेया मोड़ में बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे सड़क पर खड़ी बस से एक कार की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि एयरबैग खुल जाने से कार सवार की जान बच गयी. मिली जानकारी के अनुसार रांची से रांगामाटी जा रही रेहान नामक बस (जेएच 05 सीई 2380) सवारी उतारने व चढ़ाने के लिए सड़क के बीचोबीच रोक दी गयी थी. इसी दौरान पीछे से रांची से जमशेदपुर जा रही कार (जेएच 01 सीएन 0530) अनियंत्रित होकर बस से टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार 48 वर्षीय सुशेण सरकार को हल्की चोटें आयी. समय पर एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस चालक रवि सिंह बाबू व इएमटी नागेश्वर महतो मौके पर पहुंचे और घायल को तमाड़ सीएचसी लाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि धक्का लगने से मरीज को सीने में दर्द की शिकायत है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि डोड़ेया मोड़ में रांची से टाटा जानेवाली लेन में दिनभर बसें सड़क के बीच में ही खड़ी कर सवारी उतारती चढ़ाती हैं. इससे तेज रफ्तार से आने वाले छोटे बड़े वाहनों को काफी परेशानी होती है. अचानक बस खड़ी हो जाने से पीछे से आ रहे वाहन चालक संभल नहीं पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. गौरतलब है कि डोड़ेया मोड़ से महज 100 मीटर आगे एनएचएआई द्वारा यात्री पड़ाव बनाया गया है. बावजूद इसके बसें और अन्य वाहन उसका उपयोग नहीं करते हैं. इसी लापरवाही के कारण इस मोड़ पर आये दिन हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर भी उदासीनता व लापरवाही का आरोप लगाया है.

लापरवाही : यात्री पड़ाव पर गाड़ी नहीं रोकते सवारी वाहन चालक, सड़क पर खड़ी बसें बन रहीं हादसों की वजह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है