69वां नेशनल स्कूल गेम्स के लिए बुंडू की छात्रा भूमिका का चयन
नेशनल स्कूल गेम्स के लिए साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू की कक्षा 8वीं की छात्रा भूमिका महतो का चयन हुआ है.
बुंडू. महाराष्ट्र के जलगांव में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले नेशनल स्कूल गेम्स के लिए साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू की कक्षा 8वीं की छात्रा भूमिका महतो का चयन हुआ है. रांची में आयोजित ट्रॉयल के बाद भूमिका का चयन हुआ है. अपने निरंतर अभ्यास व समर्पण की बदौलत कुशल योग कौशल की धनी भूमिका नेशनल स्कूल गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. भूमिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों के अलावा योग शिक्षक बबलू महतो व साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी को दिया है. विद्यालय के प्राचार्य ने भूमिका की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में नैसर्गिक प्रतिभा होती हैं. उन्हें तराशने व मंच प्रदान करने की आवश्यकता होती है। पांच परगना के कोने-कोने में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के कार्य में हमारा विद्यालय लगा हुआ है. भूमिका की सफलता विद्यालय के सामूहिक प्रयास का प्रतिफल है. उन्होंने विद्यालय के योग शिक्षक के मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए भूमिका को नेशनल गेम्स के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
