बाइक पेड़ से टकरायी, तीन घायल

रनिया के बलंकेल गांव के नजदीक गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे कटहल पेड़ से टकरा गयी.

By CHANDAN KUMAR | June 12, 2025 5:16 PM

रनिया.

रनिया के बलंकेल गांव के नजदीक गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे कटहल पेड़ से टकरा गयी. जिसमें बाइक चालक तुरीगढ़ा निवासी अभिमान तोपनो, मरचा निवासी अश्विन तोपनो और डाहू जाटीबहा निवासी सुकरमनी कुमारी घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुकरमनी को बेहतर इलाज के लिए तोरपा अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तीनों निजी कार्य से रनिया बाइक में सवार होकर जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है