झारखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम में बुंडू की सुप्रिया रानी का चयन

सुप्रिया रानी के चयन पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.

By SHUBHAM HALDAR | December 29, 2025 6:06 PM

तमाड़. स्कूल गर्ल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत अंडर-19 झारखंड क्रिकेट टीम में बुंडू निवासी मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष शुभम कुमार उर्फ़ गोलू की छोटी बहन सुप्रिया रानी के चयन पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. सुप्रिया रानी के इस उपलब्धि से परिवार, शुभचिंतकों, स्थानीय एवं खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. सुप्रिया रानी ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. मानव सेवा संस्था सहित सामाजिक संगठनों, खेल प्रशिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सुप्रिया रानी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है