युवा दिवस पर नशा उन्मूलन के लिए जागरूक किया

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मनाया गया युवा दिवस

By CHANDAN KUMAR | January 12, 2026 7:12 PM

खूंटी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को डालसा सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद के जीवनी और आदर्शों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर नशा उन्मूलन, नालसा डॉन योजना 2025 पर भी विचार रखे गये. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी के बारे में बताया. वहीं सभी को नशा उन्मूलन के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में एनडीपीपीएस और मादक पदार्थों के रोकथाम और कानूनी पहलुओं पर भी जानकारी की गयी. इस अवसर पर डालसा के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के बीच नशा उन्मूलन पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जिला जज प्रथम राकेश कुमार मिश्र, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमित आकाश सिन्हा, डॉ संजय कुजूर, एनडीपीएस थाना प्रभारी मनीदीप, बिरसा कॉलेज प्राचार्य डॉ सीके भगत सहित अन्य उपस्थित थे.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मनाया गया युवा दिवसB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है