अफीम कारोबारियों के घर कुर्की-जब्ती

खूंटी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अफीम कारोबारियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की

By CHANDAN KUMAR | May 29, 2025 9:19 PM

खूंटी.

खूंटी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अफीम कारोबारियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है. खूंटी थाना क्षेत्र के तारो सिलादोन गांव में पुलिस ने अफीम तस्करी को लेकर दर्ज मामले में भल्लू खान, लोहर उर्फ इकबाल खान और सेगा उर्फ मुख्तार खान के घर में कुर्की की. पुलिस ने उनके घर से कीमती सामान को जब्त कर थाना ले आयी. ज्ञात हो कि उनके खिलाफ खूंटी थाना में 30 मार्च 2024 को कांड दर्ज किया गया है. कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार मार्डी, चंदन कुमार, अगस्टीन लुगून और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है