भाजपा ने विस स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन मनाया
तमाड़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का अटल स्मृति सम्मेलन के रूप में संपन्न हुआ.
तमाड़. विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन डोड़ेया में जिला अध्यक्ष भाजपा रांची जिला ग्रामीण विनय कुमार महतो की अध्यक्षता में की गयी. पूरे देश में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक अटल स्मृति सम्मेलन के रूप में मनाया जा रहा है. इसी निमित्त तमाड़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का अटल स्मृति सम्मेलन के रूप में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष अगरबत्ती जला कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा, जटाशंकर पांडेय, विनय कुमार महतो, धीरज मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों सहित दर्जनों महिला, पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
